24 Apr 2024, 03:37:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

फोर्स मोटर्स ने 33/41 ट्रैवलर मोनोबस को किया लॉन्च

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 30 2018 10:45AM | Updated Date: Aug 30 2018 10:45AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बैंग्लोर। पुणे स्थित आॅटोमोटिव प्रमुख फोर्स मोटर्स ने बसवर्ल्ड इंडिया 2018 प्रदर्शनी में देश की एक मात्र 33/41 मोनोकोक सीटर बसों की शुरूआत की। ट्रैवलर-मोनोबस मिडी-बस (33-41 सीटों) सेगमेंट में पहली बार पाथ- ब्रेकिंग एवं दूसरी और भी सुविधाओं से भरपूर है।
ट्रैवलर-मोनोबस 115 एचपी/350, एनएम मर्सिडीज डिराइव्ड, 3.2 लीटर, कॉमन रेल इंजन द्वारा संचालित है। मोनोकोक निर्माण के कारण यह न केवल बेहद मजबूत बल्कि इसका वजन भी बहुत कम है।
 
यह 1600 से 2200 आरपीएम तक 350 एनएम की पीक टॉर्क प्रदान करता है, जिसके कारण कम स्पीड में भी लो-एंड टॉर्क स्मूथ राइड सुनिश्चित करता है। इसके अलावा ट्रैवलर-मोनोबस में वजन अनुपात के पावर क्लास में बेस्ट है और दूसरे मॉडल की तुलना में लगभग 800 किलोग्राम हल्का है, जो फ्युल क्लास क्षमता में बेस्ट है।  एस ट्रैवलर-मोनोबस एकमात्र 33/41 सीटर है जिसमें मोनोकोक निर्माण, अच्छी संरचनात्मक ताकत और बेजोड़ स्थायित्व प्रदान करता है।
 
इस अवसर पर बोलते हुए प्रसन फिरोदिया, मैनिजिंग डायरेक्टर फोर्स मोटर्स ने कहा कि ट्रैवलर-मोनोबस हमारी आर एंड डी टीम का एक इन-हाउस प्रयास है और मुझे विश्वास है कि यह प्रदर्शन, आराम, विश्वसनीयताए स्थायित्व और सुरक्षा के नए मानक स्थापित करेगा। इन गुणों ने ट्रैवलर को 9.26 सीटर मिनीबस श्रेणी में अग्रणी बनाया है। फोर्स मोटर्स ने इस प्रॉडक्ट और प्रोसैस टेक्नालजी पर कई पेटेंट के लिए आवेदन किया है। अब ट्रैवलर-मोनोबस स्टैंडर्ड एवं स्कूलबस वैरिएंट्स में 33 एवं 41 सीटर विकल्प में फोर्स मोटर्स डीलरशिप में पूरे देश में इस फेस्टिव सीजन से उपलब्ध होगी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »