28 Mar 2024, 17:28:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

भारतीय बाजार में ट्रायम्फ उतारेगी दो नई बाइक्स, जानिये फीचर्स और कीमत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 16 2018 2:30PM | Updated Date: Mar 16 2018 2:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ब्रिटिश मोटर बाइक कंपनी ट्रायम्फ भारतीय बाजार  में अपनी पकड़ मजबूत करने के इरादे जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन टाइगर रेंज को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी टाइगर 800सीसी और टाइगर 1200सीसी को 21 मार्च को भारतीय ग्राहकों के लिए बाजार में उतारेगी। ये दोनों ही बाइक्स कई नए बदलावों के साथ आएगी। टाइगर 800 सीसी और टाइगर 1200 सीसी के इंजन में कंपनी ने कई बहुत अहम बदलवा किए है। सूत्रों की मानें तो कंपनी ने इन बाइक्स के इंजन और गियर बॉक्स को अपडेट किया है, ताकि परफॉरमेंस बेहतर बन सके। बात अगर टाइगर 800 के इंजन की करें तो इसमें एक दम नया 800 सीसी का इन-लाइन थ्री सिलिंडर इंजन होगा जो करीब 94एचपी की पावर और 79एनएम का टॉर्क देगा जबकि बात टाइगर 1200 की करें तो इसमें 1200 सीसी का इंजन मिलेगा जो 141 बीएचपी की पावर और 121 एनएम का टॉर्क देगा। चूंकि कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को खासतौर पर आॅफ रोड राइंडिग के लिए तैयार किया है। इसलिए कंपनी ने इनमें 6 आॅफ रोडिंग मोड्स को भी जगह दी है, जैसे, रोड, रेन, स्पोर्ट, आॅफ रोड, आॅफ रोड प्रो मोड्स और फुली कस्टमाइज राइड मोड शामिल हैं। आॅफ रोड मोड यह ट्रैक्शन कंट्रोल को बेहतर करता है। इन दोनों बाइक्स का भारतीय ग्राहकों और आॅफ रोड राइडिंग के शौकिनों को बेसर्बी से इंतजार है। अब देखना यह है कि यह बाइक भारतीय ग्राहकों को कितना पसंद आती है। फिलहाल कंपनी ने दोनों ही बाइक्स की कीमत का खुलासा नहीं किया है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »