23 Apr 2024, 11:00:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

होंडा ने अपनी तीन बाइक्स के 2018 संस्करण पेश किए, जानिये फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 15 2018 4:54PM | Updated Date: Mar 15 2018 4:54PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने गुरुवार को अपनी तीन बाइक लीवो, ड्रीम युगा और सीबी शाइन एसपी केनए संस्करण पेश किए। दिल्ली में इनकी शोरूम कीमत 52,741 रुपए से 62,032 रुपए के बीच है। कंपनी ने बयान में कहा कि 110 सीसी वाली लीवो के 2018 संस्करण की शुरुआती कीमत 56,230 रुपए है जबकि 110 सीसी वाली ड्रीम युगा की कीमत (शोरूम- दिल्ली) 52,741 रुपए है। होंडा ने आगे कहा कि 125 सीसी वाली सीबी शाइन एसपी की कीमत 56,230 रुपए से शुरू हो रही है। एचएमएसआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बिक्री एवं विपणन यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि ये तीनों मोटरसाइकिल भिन्न- भिन्न ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश की गई हैं।

सीबी शाइन:- होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया ने सीबी शाइन में अपडेटेड ऐनेलॉग-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया है जो सर्विस इंडिकेटर और क्लॉक से लैस है। नई शाइन में साइड पैनल्स, टेल लाइट और अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। इंजन की बात की जाए तो इसमें 124.73सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया है जो 7500 आरपीएम पर 10.16बीएचपी पावर और 5500 आरपीएम पर 10.30 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक को 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है और यह 5 कलर्स - पर्ल सिरेन ब्ल्यू, जेनी ग्रे मैटेलिक, ब्लैक, ऐथेलेटिक ब्ल्यू मैटेलिक और इंपीरियल रैड मैटेलिक में उपलब्ध कराया है।

 2018 होंडा लिवो:- होंडा लिवो 110सीसी बाइक को नर्ई अवतार में बाजार में उतारा है इसमें ग्राफिक्स पर खास ध्यान दिया गया है। इसमें स्टाइल और बॉडी ग्राफिक्स के साथ नए ऐवेलॉग-डिजिटल मीटर कंसोल से लैस किया गया है जो सर्विस ड्यू इंडिकेटर, घड़ी और नई लो मेंटेनेन्स सील चेन के साथ आता है। इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है और बाइक 109.19ूू के एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर के साथ लॉन्च हुई है।

होंडा ड्रीम युगा:- होंडा ड्रीम युगा में बाइक रिप्रेश्ड ग्राफिक्स, अलग किस्म का इंस्ट्रुमेंट मीटर और बॉडी कलर के रियर व्यू मिरर के साथ आती है. कंपनी ने अपडेटेड बाइक को नए कलर्स - ब्लैक और सनसेट ब्राउन मैटेलिक के साथ पहले से मौजूद 5 कलर्स में उपलब्ध कराया गया है. नई ड्रीम युगा में 110सीसी का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक एचटीई इंजन लगाया गया है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »