19 Apr 2024, 04:29:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Toyota ने लॉन्च किया Etios Cross X का स्पेशल एडिशन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 21 2017 12:16PM | Updated Date: Sep 21 2017 12:20PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। टोयोटा Etios Cross X एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 6.8 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। स्पेशल एडिशन वाली टोयोटा इटियोस क्रॉस एक्स के लुक में कई बदलाव किए गए हैं। हालांकि सबसे बड़ा हाईलाइट कार का Quartz Brown कलर है। इसमें फ्रंट ग्रिल पर काले रंग की प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई है।  कार में स्पोर्टी एलॉय व्हील, ब्लैक रूफ रेल, क्रोम फिनिश डोर हैंडल दिए गए हैं। 
 
इंटीरियर की बात करें तो टोयोटा इटियोस क्रॉस X में डैशबोर्ड पूरी तरह ब्लैक थीम और कार्बन फाइबर फिनिश के साथ दिया गया है। सीटों पर नया फैब्रिक कवर हैं। इसके अलावा 6.85 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है। सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से टोयोटा इटियोस क्रॉस X में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ड्राइवर सीट वॉर्निंग, एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
 
इस लिमिटेड एडिशन में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 79bhp की पावर और 104Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।  कार 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है जो 89  bhp की पावर और 132 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा कार 67bhp पावर और 170Nm टॉर्क के साथ 1.4 लीटर का डीजल इंजन में भी उपलब्ध है। पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी के मुताबिक, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 18.16km/l और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 16.78km/l का माइलेज देता है। जबकि डीजल इंजन  23.59km/l का माइलेज देगा।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »