29 Mar 2024, 11:21:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

एलएक्सआई ट्रिम के लिए मारुति आल्टो CNG BS6 लॉन्च, कीमत...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 28 2020 9:06AM | Updated Date: Jan 28 2020 9:06AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मैंडेटेड बीएस6 कंपनी डेडलाइन करीब आ रही है, वैसे-वैसे बीएस6 कार्स की रेन होती जा रही है। जब नंबर्स की बात आती है तो मारुति सुजुकी कंट्री का बिगेस्ट प्लेयर है। कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में बीएस6 वेरिएंट्स कनसिस्टेंटली लॉन्च किए हैं। मारुति आल्टो 800 बीएस6 ऑलरेडी लॉन्च किया जा चुका है। आज मार्केट में मारुति आल्टो एस-सीएनजी बीएस6 वेरिएंट उतारा गया है।

मारुति के लार्ज स्माल कार रिपेरटोयर का न्यूएस्ट लॉन्च का माइलेज 31.59 किमी/किग्रा. है। बीएस6 आल्टो एस सीएनजी एलएक्सआई और एलएक्सआई (ओ) वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 432700 और 436300 रुपए है। मैकेनिकली आल्टो एस-सीएनजी में एक 796सीसी पेट्रोल इंजन है, जो फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से मैटेड है। विकल डुअल इंडीपेंडेंट इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ईसीयू) और इंटेलीजेंट इंजेक्शन सिस्टम से इक्विप्ड है, जिससे ऑल टैरेंस में एफिशिएंट और एनहेंस्ड ड्राइवेबिलिटी एनहेंस करता है।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि हम ऐसे प्रोडक्ट्स ऑफर करने के लिए लगातार स्ट्राइव रहते हैं, जो टेक्नोलोजिकली एडवांस्ड और एनवायर्नमेंट फ्रेंडली हो। आल्टो बीएस6 एस-सीएनजी के इंट्रोडक्शन के साथ हम हमारे एफट्र्स सस्टेनेबल ग्रीन मोबिलिटी की ओर रीइनफोर्स कर रहे हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »