19 Mar 2024, 16:52:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Kia ने जारी की QYI SUV की टीजर इमेज, जानिए खास फिचर्स और कीमत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 25 2020 12:49AM | Updated Date: Jan 25 2020 12:49AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। Kia मोटर्स ने अपनी लॉन्‍च होने वाली ये शानदा QYI SUV कार की इमेज रीलिज की है। Kia मोटर्स Auto Expo 2020 में ये शानदा QYI SUV कार का प्री-प्रोडक्शन मॉडल पेश करेगीं। Kia मोटर्स यह सेल्टोस और Kia Carnival के बाद भारत में पेश होगी। इसे अगस्त 2020 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। Kia QYI की फोटोज पर गौर करें तो इसमें आगे की तरफ टाइगर नोज ग्रिल और स्पोर्टी बंपर दिया गया है।
 
पीछे की तरफ कनेक्टेड टेललैंप और रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिया गया है। कंपनी द्वारा जारी तस्वीरों में साइड स्कर्ट, व्हील और ग्रिल पर रेड हाइलाइटर दिए गए हैं जिससे यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी सेल्टोस एसयूवी की तरह इसका भी जीटी-लाइन वेरिएंट पेश करेगी। किया क्यूवाईआई बीएस6 (Kia QYI BS6) नॉर्म्स वाले दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन में मिलेगी। पेट्रोल वेरिएंट में हुंडई वेन्यू वाले इंजन दिए जा जा सकते हैं। हुंडई वेन्यू 1.2 लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड और 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।
 
पहले वाला इंजन 83 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। दूसरे इंजन की पावर 120 पीएस और टॉर्क 172 एनएम है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। डीजल वेरिएंट में किया सेल्टोस वाला 1.5 लीटर इंजन कम पावर ट्यूनिंग के साथ दिया जा सकता है। सेल्टोस में यह इंजन 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
 
बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद यह डीजल इंजन हुंडई वेन्यू में भी शामिल किया जाएगा। किया मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) ने अपनी अपकमिंग कार के इंटीरियर की झलक नहीं दिखाई है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस 5-सीटर कार का डैशबोर्ड हुंडई वेन्यू से अलग होगा। इसमें वेन्यू की तरह यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलैस चार्जिंग, रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। किया क्यूवाईआई का प्रोडक्शन मॉडल अगस्त 2020 के आसपास आएगा।
 
भारत में किया क्यूवाईआई की प्राइस (Kia QYI Price) 7 लाख से 12 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इस कार का कंपेरिजन मारुति विटारा ब्रेजा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, महिन्द्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन और अपकमिंग रेनो एचबीसी से होगा।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »