19 Mar 2024, 14:41:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Hero लॉन्‍च करने जा रहा है Passion Pro को स्पोर्टी लुक और ये नए फीचर्स के साथ..

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 21 2020 12:46PM | Updated Date: Jan 21 2020 12:47PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। हीरो ने भारत में अपनी सबसे ज्‍यादा बिकने वाली बाइक Hero Passion को एक नए और स्‍पोर्टी लुक के साथ मार्केट में उतारने जा रहा है। Hero अपने कस्‍टमर्स को Passion Pro को एक स्पोर्टी लुक एवं फीचर्स के साथ पैश कर रहा है। हीरो अब पैशन को बीएस-6 कम्पलाइंट के साथ-साथ नए डिजाइन में पेश करने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने बाइक में कई अपडेट्स किए हैं। 2020 Hero Passion Pro BS6 पहले के मुकाबले काफी स्पोर्टी नजर आ रही है।
 
बाइक का फ्रंट लुक थोड़ा बदल गया है। इसके अलावा इसमें नए ग्राफिक्स भी दिए गए हैं, जो कि इसे मॉडर्न अपील दे रहे हैं। बाइक की अपील और बढ़ाने के लिए इसे नए कलर्स में भी उतारा जाएगा। अगर इसके इंजन की बात की जाए तो पैशन प्रो में अभी BS4 110 cc 4-stroke, air-cooled, OHC, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो कि 9.9bhp की पावर और 9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
 
वहीं पैशन के नए मॉडल में BS6113 cc इंजन दिया जाएगा। इसमें फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नोलाजी भी होगी और ये 9bhp की पावर और 9.89Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. पावर के मामले में नया मॉडल पुराने से करीब 0.3hp कम होगा। फिलहाल इस बाइक के लॉन्च के बारे में कुछ नहीं कहा है। लेकिन बताया जा रहा है कि बीएस-6 पैशन प्रो जल्द लॉन्च होगी, क्योंकि बीएस-6 की डेडलाइन (अप्रैल, 2020) अब बस तीन महीने ही दूर है।
 
बीएस-4 पैशन प्रो की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 57,100 रुपये से शुरू होती है। वहीं इसके बीएस-6 मॉडल का प्राइस पुराने से करीब 8 हजार रुपये ज्यादा होने की उम्मीद है। 2020 पैशन प्रो जब मार्केट में लॉन्च होगी, तब इसकी टक्कर 110cc सेगमेंट की TVS Victor, TVS Star City Plus, Honda Livo, Honda SP 125, Dream Yuga समेत अन्य बाइक्स से होगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »