16 Apr 2024, 19:32:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

दिसंबर में मारुति की कुल वाहन बिक्री चार प्रतिशत बढ़ी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 2 2020 12:05AM | Updated Date: Jan 2 2020 12:05AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश की यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की गत दिसंबर महीने में कुल वाहन बिक्री एक साल पहले की इसी अवधि के 1,28,338 लाख की तुलना में 3.9 प्रतिशत बढ़कर 1,33,296 लाख इकाई रही। कंपनी ने बुद्धवार को जारी मासिक आँकड़ों में कहा है कि घरेलू बाजार में कुल वाहन बिक्री 1,21,479 इकाई से 2.4 प्रतिशत बढ़कर 1,24,375 इकाई रही। निर्यात 10.2 प्रतिशत बढ़कर 6,859 की तुलना में 7,561 इकाई रहा।
 
ऑल्टो, एस-प्रेसो और पुरानी वैग्न आर की बिक्री में माह के दौरान 13.6 प्रतिशत की गिरावट रही और यह 27,649 से घटकर 23,883 इकाई रह गई। कॉम्पैक्ट वर्ग में मारुति की नयी वैग्न आर, स्विफ्ट, सेलेरियो और डिजायर की बिक्री में 27.9 प्रतिशत का जोरदार उछाल आया। इस वर्ग में कंपनी की बिक्री 51,346 से बढ़कर 65,673 इकाई पर पहुँच गई। मारुति को मिड साइज वर्ग में बड़ा झटका लगा। इस वर्ग में कंपनी के सियाज मॉडल की बिक्री 62.3 प्रतिशत लुढ़कर 4,734 से 1,786 इकाई रह गई। उपयोगी वाहन वर्ग में जिप्सी, आर्टिगा, एक्सएल-6, एस क्रॉस, विटारा ब्रेजा की बिक्री 20,225 इकाई से 17.7 प्रतिशत बढ़कर 23,808 इकाई पर पहुंच गई।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »