29 Mar 2024, 15:52:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

रेनॉल्ट ट्राईबर टर्बो पेट्रोल की नई लॉन्चिंग जल्द होगी, जाने फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 30 2019 8:52AM | Updated Date: Dec 30 2019 8:52AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुबंई। रेनॉल्ट ट्राईबर को एक सिंगल इंजन गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन के साथ अगस्त में लॉन्च किया गया था। हाल ही रेनॉल्ट इंडिया के कंट्री सीईओ व एमडी वेंकटराम मामिलापाले ने कहा कि अगले साल के पहले क्वार्टर के अंत तक (मार्च 2020) हम ट्राईबर का एक नया वेरिएंट इंट्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि बाद में एएमटी वेरिएंट फॉलो किया जाएगा। नए ट्राईबर वेरिएंट में एक नया रेनॉल्ट डवलप्ड, 1.0 लीटर, थ्री सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो पावर देगा।

यूनिट भारत में 2020 से रेनॉल्ट और निसान प्रोडक्टस की रेंज को पावर देने को तैयार है। ऑलदू अभी तक पावर फिगर्स एनाअंस नहीं किए गए हैं। माना जा रहा है कि इंजन 95एचपी प्रोड्यूस करेगा और इसमें मैनुअल गियरबॉक्स ऑफर किया जा सकता है। फिलहाल ट्राईबर एक नेचुरली एस्पिरेटेड, 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 72एचपी और 96एनएम जनरेट करता है और यह 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से पेयर्ड है।

ट्राईबर फेयरली वैल इक्विप्ड है, स्पेशियली द टॉप स्पेक वर्जन। इसमें 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो, डिजिटल इंस्टु्रमेंट क्लस्टर, एसी वेंट्स ऑन ऑल थ्री रॉज, कीलैस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, पावर विंडोज, प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स विद एलईडी डीआरएलएस और एक रियर वाश वाइप जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »