19 Apr 2024, 21:18:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

केटीएम 790 एडवेंचर 2020 के अंत में भारत में हो सकती है लॉन्च, कीमत मात्र.....

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 29 2019 9:49AM | Updated Date: Dec 29 2019 9:49AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुबंई। केटीएम इंडिया साल 2020 के अंत तक 790 एडवेंचर को भारत में लॉन्च कर सकती है। केटीएम 790 एडवेंचर को हाल ही में गोवा में पेश किया गया था, जहां इससे जुड़ी कई जानकारियां सामने आयी है। केटीएम 790 एडवेंचर को इंडिया बाइक वीक में 390 एडवेंचर के साथ प्रदर्शित किया गया था। तब से इसे भारत में इसे लॉन्च किये जाने की बात सामने आ रही थी, जिसके समय का खुलासा हो गया है। केटीएम 790 एडवेंचर के अधिकतर पार्ट्स 790 ड्यूक से लिया जा रहा है। 

790 एडवेंचर भारतीय बाजार में कंपनी की दूसरी मॉडल होगी जिसमे पैरलल ट्विन इंजन का उपयोग किया जाएगा। यह वहीं इंजन है जिसका उपयोग ड्यूक में भी किया गया है लेकिन एडवेंचर मॉडल होने की वजह से इसे अलग तरह से ट्यून किया जाएगा। यह एक 799 सीसी इंजन है जो 8250 आरपीएम पर 94 बीएचपी का पॉवर तथा 6600 आरपीएम पर 88 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। लेकिन एडवेंचर मॉडल में इसके अधिकतम पॉवर को कम कर दिया गया है। केटीएम 790 एडवेंचर को भारत में एक सीकेडी के रूप में लाया जा सकता है क्योकि इसके अधिकतर पार्ट्स भारत में नहीं बनाये जाते है।

हालांकि इसे 2020 के अंत में लाये जाने की खबर से ऐसा लगता है कंपनी भारत में ही इसका उत्पादन शुरू कर सकती है। वर्तमान में ड्यूक 790 को भी निर्यात किया जा रहा है। वर्तमान में केटीएम ड्यूक 790 भारत में 8.64 लाख रुपये की कीमत पर बेचीं जा रही है, अगर 790 एडवेंचर का निर्माण देश में ही किया गया तो ड्यूक के मुकाबले काम कीमत पर लाया जा सकता है। इस बाइक में ब्रेकिंग के लिए आगे 320 मिमी के ट्विन डिस्क ब्रेक लगे है, वहीं पीछे की ओर 260 मिमी डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसकी सीट काफी ऊंची है, जो कि 850 मिमी पर है, लेकिन इसका वजन 20 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ बेहतरीन तरीके से बैलेंस किया गया है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »