25 Apr 2024, 22:29:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

तहलका मचाने आयी यामाहा की 'आर 3' बाइक भारत में लॉच

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 24 2019 1:55AM | Updated Date: Dec 24 2019 1:55AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारत में यामाहा 19 दिसंबर को अपनी 'आर 3' बाइक को लॉन्च करने वाली है। खास बात यह है यामाहा आर 3 बाइक का यह 2020 मॉडल है जो कि 'बीएस 6' इंजन से लैस होगा। आपको बतादे की यामाहा ने अगस्त में यह घोषणा की थी कि वह अपने सभी मॉडल को बीएस 6 इंजन से अपडेट करने में जुट गई है। यामाहा 'आर 3' बाइक के बीएस 6 मॉडल के पावर और टार्क में कोई बदलाव देखने को नही मिलेगा। यह बाइक 321 सीसी के लिक्विड कूल्ड पेट्रोल इंजन से लैस होगी जो अधिकतम 42 हॉर्स पावर की ताकत 29.6 न्यूटन मीटर के टार्क पर प्रदान कर पाने में सक्षम होगा। इस इंजन में 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेंगे।
 
''इस बाइक में 18 इंच के एलाय व्हील के साथ हाई परफॉरमेंस ट्यूबलेस टायर देखने को मिलेंगे। फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ यह बाइक ड्यूल चैनल एबीएस से भी लैस होगी। वही बात करे सस्पेंशन की तो इसमे टेलेसकॉपिक फ्रंट और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन ही देखने को मिलेंगे। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में यह बाइक यूएसडी फ्रंट सस्पेंशन से लैस है। इस बाइक की खास बात इसके जबरदस्त परफॉरमेंस के साथ इसके स्टाइलिश एलईडी लाइट है। जो इसके नए मॉडल में देखने को मिलने वाले है। भारत में नई यामाहा आर 3 बाइक की कीमत 3.8 लाख रुपये तक होगी। लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला मुख्य रूप से केटीएम आरसी 390 और कावासाकी की निंजा 300 से होगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »