29 Mar 2024, 01:50:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

KTM 390 Adventure भारतीय बाजार में जनवरी में लांच होगी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 19 2019 12:23PM | Updated Date: Dec 19 2019 12:23PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। केटीएम 390 एडवेंचर भारतीय बाजार में जनवरी में लांच होगी। इसके पहले कंपनी की डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। कुछ डीलर 5 हजार, तो कुछ 10-15 हजार रुपये में अडवेंचर बाइक की बुकिंग कर रहे हैं। हालांकि, अभी बाइक की अनऑफिशल बुकिंग शुरू हुई है, जबकि ऑफिशल बुकिंग लॉचिंग के एक सप्ताह पहले शुरू होने की उम्मीद है। केटीएम 390 अडवेंचर को पहली बार इकामा 2019 मोटरसाइकल शो में प्रदर्शित किया गया था।

यह बाइक 390 ड्यूक पर आधारित है, लेकिन इसकी स्टाइलिंग कंपनी की हेवी अडवेंचर बाइक 790 अडवेंचर से ली गई है। 390 अडवेंचर में एलईडी डीआरएल के साथ स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, एक फ्लाइस्क्रीन और कॉम्पैक्ट फ्यूल टैंक दिए गए हैं। 390अडवेंचर ऑफ-रोडिंग बाइक है,इसकारण इसमें चौड़े हैंडलबार, नकल गार्ड्स, मेटल बैश प्लेट और ड्यूल परपज टायर मिलने वाले है। खास बात यह है कि यह अडवेंचर बाइक स्पोक वायर रिम नहीं,बल्कि अलॉय वील्ज के साथ आएगी। इसका मतलब है कि केटीएम 390 अडवेंचर हार्डकोर ऑफ-रोड बाइक की तुलना में ज्यादा सॉफ्ट-रोडर है। हालांकि, बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 200एमएम है, जिससे इस खराब रास्तों पर भी चलाने में सहूलियत रहेगी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »