29 Mar 2024, 12:44:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Toyota की ये नई SUV बाजार में आते ही सबको चटा देगी धूल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 17 2019 2:22PM | Updated Date: Nov 17 2019 2:22PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। भारत में कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियों का क्रेज अब रफ्तार पकड़ रहा है। टोयोटा ने हाल ही में अपनी नई एसयूवी टोयोटा रेज़ से पर्दा उठा दिया है। टोयोटा मोटर्स अगले महीने एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का अनावरण करने के लिए तैयार है और यह एक सब-फोर-मीटर व्हीकल होगी। भारत में यह एसयूवी अगले साल लॉन्च होने वाली है। कंपनी की अपकमिंग सब-4 मीटर एसयूवी विटारा ब्रेजा के न्यू जनरेशन मॉडल पर बेस्ड होगी जिसे बाजार में 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है। इस एसयूवी की सबसे बड़ी खास बात इसका बेहद शानदार और स्पोर्टी डिज़ाइन है। इस एसयूवी के एक्सटीरियर में बेहद स्टाइलिश एलईडी हेडलाइट और डीआरएल देखने को मिलते है। 17 इंच के एलाय व्हील के साथ यह एसयूवी बेहद बड़े फ्रंट ग्रिल से लैस है। इस एसयूवी का डिज़ाइन काफी हद तक मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा से मिलता जुलता है।

 

इस एसयूवी के इंटीरियर की बात करें तो इसमे भी फीचर्स की कोई कमी नही रखी गई है। यह एसयूवी 8 इंच के टच स्क्रीन सिस्टम से लैस है। जिसमे एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले दोनों की सुविधा मौजूद है। 5 सीट के साथ इस एसयूवी में 369 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। वही बात करे इस एसयूवी के इंजन की तो इसमे 1लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 98 हॉर्स पावर की ताकत 140 न्यूटन मीटर के टार्क पर प्रदान कर पाने में सक्षम है। यह इंजन सीवीटी गियरबॉक्स द्वारा संचालित किया जाता है। खास बात यह है यह टोयोटा रेज़ एसयूवी 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव दोनों तरह के विकल्पों के साथ लॉन्च होने वाली है। इस एसयूवी का माइलेज 16 से 18 किमी/लीटर के बीच है। सेफ्टी फीचर के तौर पर यह एसयूवी 6 एयरबैग्स, एबीएस और इबीडी सिस्टम से लैस होगी। भारत में इस एसयूवी की कीमत 8 लाख से 12 लाख रुपये तक होगी। लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला मुख्य रूप से मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन और फोर्ड इकोस्पोर्ट के साथ महिंद्रा एक्सयूवी 300 से होगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »