28 Mar 2024, 19:41:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

महंगी हो गई बजाज की ये धमाकेदार बाइक - जानें नई कीमत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 19 2019 10:51AM | Updated Date: Sep 19 2019 10:54AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। बजाज ऑटो की फ्लैगशिप मोटरसाइकल Dominar 400 महंगी हो गई है। कंपनी ने Bajaj Dominar 400 का दाम 10 हजार रुपये बढ़ा दिया है। अब इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.90 लाख रुपये हो गई है। दाम बढ़ाने के पीछे कोई खास वजह पता नहीं चली है। दिल्ली में मौजूद बजाज ऑटो डीलरशिप ने भी इस बात की पुष्टि की है कि बजाज बाइक्स की कीमतों में इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं पिछले दो महीने से बाइक की बिक्री में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
 
पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Bajaj Dominar 400 में 373.3cc का इंजन है जो कि 40Ps की पावर और 35Nm का टार्क जनरेट करता है। Dominar 7.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। अधिकतम रफ्तार की बात करें तो Dominar 136.88 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। माइलेज की बात करें तो दावा किया जा रहा है कि यह बाइक 25.59 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।  ब्रेक की बात की जाए तो इस बाइक में ट्वीन चेनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और 320 एमएम फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जिससे साबित होता है कि यह बाइक काफी सेफ है।
 
Bajaj Dominar 400 में दो डिस्प्ले दी गई हैं जो कि इंस्ट्रूमेंट पैनल में मौजूद हैं। एक डिस्प्ले हेडलैम्प और दूसरी फ्यूल टैंक के पास दी गई है। इस बाइक में 43 एमएम यूएसडी फोर्क्स दिए गए हैं। Dominar 400 में नया औरोरा ग्रीन कलर ऑप्शन, ब्लैक पैनल्स और डायमंड कट एलॉय व्हील दिए गए हैं। कीमत की बात की जाए तो Dominar 400 की एक्स शोरूम कीमत अब 190002 रुपये हो गई है। इससे पहले जुलाई में भी Bajaj Dominar 400 की एक्स शोरूम कीमत 6 हजार रुपये बढ़ाकर 1.8 लाख रुपये की गई थी। उससे पहले Bajaj डोमिनार 400 की एक्स शोरूम कीमत 1.74 लाख रुपये रखी गई थी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »