20 Apr 2024, 15:07:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

यामाहा के दिवानों के लिए खुशखबरी - लॉन्‍च होने वाली है नई बाइक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 14 2019 12:28PM | Updated Date: Aug 14 2019 12:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। यामाहा के दिवानों के लिए एक खुशखबरी है। यामाहा इसी साल नवंबर में अपने दोपहिया वाहनों के BS6 Compliant वर्जन टू-व्हीलर्स को लॉन्च करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह नवंबर 2019 की शुरुआत में सबसे पहले BS6 कंप्लेंट मोटरसाइकिल पेश करने की योजना बना रही है, जबकि उसकी BS6 कंप्लेंट स्कूटर जनवरी 2020 तक लॉन्च होगी बता दें के यामाहा द्वारा BS6 वेरिएंट लॉन्च करने के लिए उत्पादन लागत में बढ़ोतरी फाइनल प्राइस फिक्सिंग को प्रभावित करेगी। इस फैसले से BS6 कंप्लेंट मॉडल्स में पर 10-15 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा सकती है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मोटरसाइकिलों को पहले BS6 अनुपालन मिलेगा या स्कूटर्स को।
 
इसके अलावा, यामाहा ने यह भी पुष्टि की कि बढ़ी हुई लागतों को ऑफसेट करने के लिए बोली में चुनिंदा दोपहिया वाहनों पर साइड स्टैंड स्विच फीचर को ऐड करेगा। यह सेफ्टी फीचर इंजन को तब तक रोकती है जब तक कि साइड स्टैंड पूरी तरह से वापस नहीं ले लिया जाता है। फीचर एडिशन के अलावा यामाहा नए लुक के लिए चुनिंदा दोपहिया वाहनों पर नए ग्राफिक्स, रंग और कॉस्मेटिक बदलाव पेश कर सकता है। बता दें कि हीरो मोटरकॉर्प देश की पहली बाइक कंपनी थी जिसने BS6 कंप्लेंट मोटरबाइक लॉन्च की थी। उसकी BS6 कंप्लेंट पहली मोटरबाइक का नाम हीरो स्प्लेंडर आई-स्मार्ट है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »