19 Apr 2024, 05:33:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

बजाज ने लॉन्‍च की अपनी सबसे सस्ती बाइक - जानें ये धमाकेदार फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 23 2019 12:08PM | Updated Date: Jul 23 2019 12:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। बजाज ऑटो कंपनी ने अपनी नई CT110 कम्यूटर मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च कर दिया है। नई Bajaj CT110 के किक-स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 37,997 रुपये है। वहीं, इलेक्ट्रिक स्टार्ट वर्जन की कीमत 44,480 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। नई पेशकश में डिजाइन के साथ कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। कंपनी ने इसमें सेमी-नॉबी टायर, बढ़ा हुआ ग्राउंड क्लियरेंस, मजबूत और बड़ा क्रैश गार्ड और बेहतर राइड-क्षमता प्रदान करने वाले ट्विस्टेड सस्पेंशन सहित कई अपग्रेड किए गए हैं। इसके अलावा नए CT110 में अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, रबर मिरर कवर्स और फ्रंट सस्पेंशन पर ब्लोज दिए गए हैं। नई पेशकश स्पष्ट रूप से ग्रामीण बाजारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए है, लेकिन शहरी क्षेत्रों में भी बेची जाएगी।
 
Bajaj Auto के प्रेसिडेंट - मोटरसाइकिल बिजनेस, Sarang Kanade ने नए वेरिएंट के लॉन्च करने के दौरान कहा, "CT रेंज की अवधारणा उन ग्राहकों के लिए की गई थी जो उचित मूल्य पर एक मजबूत बाइक की मांग करते हैं। अब तक 50 लाख से अधिक ग्राहक CT की राइडिंग कर रहे हैं और इसकी ड्यूरेबिलिटी और बेहतर माइलेज के लिए इसकी सराहना करते हैं। हमने भारतीय सड़कों पर सर्वश्रेष्ठ मूल्य मोटरसाइकिल देने के मूल मूल्य को खोए बिना टेक्नोलॉजी और स्टाइल दोनों के अनुरूप प्रोडक्ट में निरंतर निवेश किया है। हम मानते हैं कि नई CT 110 बेहतर प्रदर्शन के साथ और भी बेहतर मूल्य प्रदान करती है।"
 
पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नई Bajaj CT110 में 115 cc DTS-i सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8.4 bhp की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। पीक टॉर्क 5000 rpm पर उपलब्ध है, जो इसे सहजता है कहीं भी चढ़ाई करने में मदद करता है। इसके अलावा इस कम्यूटर मोटरसाइकिल में रबर टैंक पैड और एक लंबी पैडेड सीट दी गई है जिससे आरामदायक राइडिंग का अनुभव मिलता है।
सस्पेंशन ड्यूटीज की बात करें तो बाइक के फ्रंट में टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स अप और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर्स दिए गए हैं। ब्रेकिंग के तौर पर बाइक में 130 mm ड्रम ब्रेक्स के साथ कम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। यह बाइक तीन कलर विकल्प - मैटे ओलिव ग्रीन के साथ येलो डेकल्स, ग्लॉस इबॉनी ब्लैक के साथ ब्लू डेकल्स और ग्लॉस फ्लेम रेड के साथ चमदार रेड डेकल्स दिए गए हैं। CT110 का नया वर्जन अपने सेगमेंट में Hero HF Dawn और TVS Star City को कड़ी टक्कर देगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »