20 Apr 2024, 16:13:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

भारत में जल्द लॉन्च होने जा रहा है Tata Altroz जाने इसकी खास बातें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 15 2019 2:05AM | Updated Date: Jul 15 2019 2:05AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स भारत में अपनी कार अल्ट्रॉज भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। टाटा इस कार की अग्रेसिव प्राइसिंग करेगा। यानी इस कार कीमत Maruti Baleno, Toyota Glanza और Hyundai Elite i20 से कम हो सकती है। इस कार के लिए कंपनी ने वेबसाइट सेटअप कर दी है। कंपनी पहले इस कार के टीजर लॉन्च कर चुकी है। अब कंपनी ने इस कार के तीन नए टीजर लॉन्च किए हैं। इस कार का प्रॉडक्शन रेडी मॉडल जेनेवा मोटर शो में नजर आया था। इस कार कैमोफ्लॉज्ड वर्जन भारत में भी देखा जा चुका है। टाटा अल्ट्रॉज में दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन मिलेगा। इसके बेस वेरियंट्स में टाटा टियागो वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन होगा, जो 85hp का पावर जनरेट करता है। अल्ट्रॉज में दिया जाने वाला यह इंजन टियागो से कुछ ज्यादा पावर जनरेट करेगा।

ऐसा अल्ट्रॉज के वजन की वजह से माना जा रहा है, क्योंकि टियागो की तुलना में इस प्रीमियम हैचबैक का वजन करीब 15 किलोग्राम कम है। माना जा रहा है कि हल्की होने के चलते कम पावर आउटपुट के बावजूद अल्ट्रॉज अपने सेगमेंट में दमदार परफॉर्मेंस वाली कार होगी। टाटा अल्ट्रॉज का वजन कंपनी की नेक्सॉन एसयूवी से करीब 200 किलोग्राम कम है। इस प्रीमियम हैचबैक को इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 5.5 लाख रुपये के आसपास रहने की संभावना है। अल्ट्रॉज के टॉप वेरियंट्स में नेक्सॉन वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन होगा। हालांकि, अल्ट्रॉज में इन दोनों इंजन का पावर और टॉर्क आउटपुट नेक्सॉन की तुलना में कम होगा। 1.2-लीटर वाला पेट्रोल इंजन अल्ट्रॉज में 102hp पावर और 140Nm टॉर्क आउटपुट के साथ आने की संभावना है, जबकि नेक्सॉन में यह इंजन 110hp का पावर और 170Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 90hp पावर के साथ आ सकता है, जो नेक्सॉन से 20hp कम होगा

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »