19 Apr 2024, 18:04:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

आज लॉन्‍च होगी ये धमाकेदार कार - 1 बार चार्ज पर चलेगी 452 किमी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 9 2019 3:12PM | Updated Date: Jul 9 2019 3:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। साउथ कोरिया की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी हुंदई इंडियन मार्केट में पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना को कुछ ही देर में लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी की देश में भारत में भी पहली इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग से पहले कार के बारे में कुछ जानकारी शेयर की गई हैं। कंपनी ने बताया कि फुल चार्ज होने पर यह कार 452 किलोमीटर तक का सफर तक करने में सक्षम है। कोना 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक गाड़ी है, इसमें 39.2 किलोवाट की लिथियम ऑयल बैटरी दी गई है।
 
कार को नॉर्मल मोड पर चार्ज करने में 6 घंटे 10 मिनट का समय लगता है। यदि आप प्रतिदिन 50 किमी या इससे कम गाड़ी चलाते हैं तो इसके लिए हर दिन एक घंटे की चार्जिंग पर्याप्त रहेगी। फिलहाल कोना की बिक्री के लिए 11 शहरों में कुल 15 डीलरशिप हैं। कार पर तीन साल की अनलिमिटेड वारंटी और बैटरी पर 8 साल की 1,60,00 किमी की वारंटी दी जाएगी। यह कार महज 9.7 सेकेंड में 0 से 100 प्रति घंटा की रफ्तार पर दौड़ सकती है।
 
इलेक्ट्रिक कार कोना दो वर्जन में आती है, इसमें 39.2 kWh और 64 kWh बैटरी पैक शामिल हैं. भारत में अभी 39.2 kWh वाला वर्जन आएगा। 39.2 kWh बैटरी पैक वाला इलेक्ट्रिक मोटर 131 bhp का पावर और 395 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। हुंदई कोना में फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलेगा। कंपनी का दावा है कि कोना इलेक्ट्रिक कार को मोबाइल की तरह तेजी से चार्ज किया जा सकेगा। हुंदई की तरफ से पहले ही बताया जा चुका है कि कोना का निर्माण चेन्नई प्लांट में किया जाएगा। विदेश में तैयार करने पर इसकी कीमत बढ़ सकती थी, इसलिए कीमत को कम रखने के लिए चेन्नई प्लांट में इसे तैयार किया जा रहा है। कोना इलेक्ट्रिक की कीमत 20 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »