20 Apr 2024, 00:17:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

कारदेखो समूह देश भर में खोलेगा 200 स्टोर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 28 2019 7:10PM | Updated Date: Jun 28 2019 7:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। देश में यूज्ड कार के तेजी से बढ़ते बाजार के मद्देनजर कारदेखो समूह ने 200 स्टोर खोलने की योजना तैयार की है। गाड़ी.कॉम के को-फाउंडर अकांश सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि ‘‘ भारत में यूज्ड कार मार्केट तेजी से बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए कंपनी ने ऑफलाइन स्टोर की संख्या को बढाने का फैसला लिया है। वर्ष 2020 के अंत तक कंपनी के 200 कारदेखो गाड़ी स्टोर खोलने की योजना है। वर्तमान में, दिल्ली-एनसीआर, बैंगलुरु, पुणे और जयपुर में कंपनी के पहले से ही 39 स्टोर हैं। हम ग्राहकों के और करीब आने तथा उन्हें आसानी से कार बेचने में मदद करने के लिए देशभर में तेजी से अपने स्टोर खोल रहे हैं।

’’उन्होने कहा कि कारदेखो गाड़ी स्टोर की खासियत ग्राहकों को परेशानी मुक्त और भरोसेमंद माध्यम से कार बेचने के साथ उन्हें कार की अच्छी रीसेल वैल्यू, मुफ्त आर.सी. ट्रांसफर, लोन क्लोजर असिस्टेंट, इंस्टेंट मनी ट्रांसफर और अपने आउटलेट पर कार निरीक्षण प्रदान करना है। कारदेखो के सीईओ और को-फाउंडर, अमित जैन ने कहा कि ‘‘कारदेखो की शुरूआत एक दशक से अधिक समय पहले एक ऑनलाइन ऑटोमोबाइल कंपनी के रूप में हुई थी। आज हम देश में एक विश्वसनीय ऑटो ब्रांड हैं। लखनऊ में कारदेखो गाड़ी स्टोर खोलना हमारे ग्राहकों के ओर करीब आने के प्लान के अंतर्गत है।

हम न केवल कार खरीदने या बेचने में ग्राहकों की मदद करते हैं, बल्कि सही निर्णय लेने में भी उनकी सहायता करते हैं। नई कार खरीदने से लेकर पुरानी कार बेचने तक सभी क्षेत्रों में हम हमारे ज्ञान और अनुभव द्वारा ग्राहकों की मदद करते हैं।’’ मैक्किंज एंड कंपनी की रिसर्च के अनुसार 2021 तक भारत यूज़्ड कार सेगमेंट में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा। कारों की लाइफ-साइकिल, उत्सर्जन और सुरक्षा मानदंडों में बदलाव के कारण उपभोक्ताओं के बीच पुरानी कारों की मांग बढ़ी है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल  मैन्युफैक्चरर्स के अनुसार गाड़ी जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बढ़ते प्रवेश से बाजार की ग्रोथ में तेजी आएगी, जिससे यूज्ड कार डीलरों की पहुंच ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक बढ़ेगी।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »