19 Apr 2024, 20:07:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

फोर्ड की नई कार Ford Puma हुई लॉन्‍च - जानें ये शानदार फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 27 2019 4:52PM | Updated Date: Jun 27 2019 4:53PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। फोर्ड मोटर्स ने अपनी नई कार Ford Puma से इंटरनेशल बाजार में पर्दा उठा दिया है। यह नई फोर्ड पूमा एक क्रॉसओवर कार है, जिसे कंपनी द्वारा सितंबर में होने वाले फ्रैंकफर्ट मोटर शो से पहले पेश किया गया है। बताया जा रहा है कि फोर्ड अंतरराष्ट्रीय बाजार में फोर्ड पूमा को अपने लाइनअप में इकोस्पोर्ट से ऊपर पोजिशन कर सकती है। 
 
फोर्ड ने इस अपकमिंग प्रीमियम हैचबैक कार को बेहद यूनिक डिजाइन के साथ तैयार किया है जिससे यह कुछ-कुछ एसयूवी की झलक भी देती है। इसमें ग्राहकों को एसयूवी और हैचबैक का क्रॉसओवर देखने को मिलेगा। इस कार का डिजाइन फोर्ड की हैचबैक फेस्टा से प्रेरित नजर आती है।
 
कंपनी ने इस नई कार में पावर के लिए 1.0 लीटर का इकोबूस्ट पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 48 वोल्ट के मिल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ आता है। इसका यह इंजन दो वेरिएंट के साथ आएगा जिसमें एक 123 हॉर्सपावर की पावर और 152 हॉर्सपावर की पावर के साथ आता है। इस दोनों ही वर्जन को 6 स्पीड का मैन्युअल और एक 7 स्पीड यूनिट का डीसीटी गियरबॉक्स से लैस किया गया है। यही नही इस कार के साथ 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया जेगा जो कि 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी। 
 
इस नई फोर्ड पूमा हैचबैक को सेफ्टी के लिए कई फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें प्री-कोलिजन असिस्ट, पेडेस्ट्रियन डिटेक्शन, इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सेमी ऑटोनोमस पार्किंग असिस्ट और इमरजेंसी स्टियरिंग असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए है। ये फीचर्स पैसेंजर को दुर्घटना के दौरान पूरी सुरक्षा प्रदान करने की क्षमता रखते हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »