20 Apr 2024, 06:17:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

भारत की सबसे खास बाइक बनी Hero की Splendor iSmart

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 13 2019 5:24PM | Updated Date: Jun 13 2019 5:24PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। बाइक निर्माता कंपनी Hero की Splendor iSmart भारत की पहली BS-6 सर्टिफाइड बाइक बन चुकी है। दरअसल Hero MotoCorp की Hero Splendor iSmart को टेस्टिंग के बाद इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) की तरफ से BS-6 सर्टिफिकेशन दिया गया है। किसी भी बाइक निर्माता को BS6 सर्टिफिकेशन के लिए भारतीय एजेंसीज जैसे ICAT, ARAI और GARC से सर्टिफाइड होना पड़ता है। 
 
Hero Splendor iSmart की खासियत
Hero Splendor iSMART में पावर के लिए 109.15सीसी, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, OHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 6.7Kw की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 9 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। Hero Splendor iSMART के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक लगा है।
 
इसके रियर में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। Hero Splendor iSMART के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया है। इसके रियर में स्विंग आर्म के साथ 5-स्टेप एडजस्टेबल हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर दिया है। Hero Splendor iSMART के ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 56,280 रुपए राखी गई है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »