28 Mar 2024, 15:36:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

ई-वाहन के जरिये ‘सहारा’ का आटोमोबाइल क्षेत्र में पदार्पण

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 4 2019 7:27PM | Updated Date: Jun 4 2019 7:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। देश के अग्रणी उद्योग घरानो में शामिल सहारा इंडिया परिवार ने मंगलवार को इलेक्ट्रिक वाहनों की विशाल रेंज के साथ आटोमोबाइल क्षेत्र में पदार्पण की घोषणा की। ‘सहारा इवॉल्स’ ब्रांड के तहत समूह ने इलेक्ट्रिक वाहनों की विशालतम शृंखला पेश की जिसमें अत्याधुनिक तकनीक से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर, मोटरसाइकिलें, तिपहिया वाहन एवं मालवाहक वाहन शामिल हैं। समूह का दावा है कि उनका उपक्रम देश में पहली बार बैटरी चार्जिंग एवं स्वैि‍पिंग स्टेशन का नेटवर्क भी उपलब्ध करायेगा। लखनऊ में इसकी शुरूआत करते हुए ‘सहारा इवॉल्स’ ने टियर टू एवं टियर थ्री शहरों में अपना ईको सिस्टम चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक स्थापित करने का लक्ष्य रखा है जबकि अगले वित्तीय वर्ष में पूरे भारत में ‘सहारा इवॉल्स’ के विस्तार का लक्ष्य रखा गया है।

सहारा इवाल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदित्य बनर्जी ने यहां पत्रकारों से कहा कि देश में आटोमोबाइल का बड़ा बाजार है जहां हर साल पेट्रोल और डीजल चालित दो करोड़ वाहनों की बिक्री होती है। वायु प्रदूषण से निपटने के लिये सरकार इलेक्ट्रिक वाहनो के प्रचलन को बढावा दे रही है और इसकी खरीद में आकर्षक छूट का प्रस्ताव भी दे रही है। एक अनुमान के मुताबिक 2025 तक देश में सीएनजी और विद्युत चालित वाहनो का प्रभुत्व होगा। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत सहारा इवाल्स ने आटोमोबाइल के क्षेत्र में उतरने का फैसला लिया है। ‘सहारा इवॉल्स’ वाहन आधुनिक इलेक्ट्रिक मोटरों एवं ड्राइवटेन पर काम करते हैं जो कि जर्मन इंजीनियरिंग द्वारा डिज़ाइन एवं विकसित की गई है। सामान्य वाहनों की तुलना में इवॉल्स इलेक्ट्रिक वाहनों की तकनीक एवं डिज़ाइन, त्वरित  पिकअप, ध्वनिरहित क्रूजिंग और कम बैटरी खर्च तथा अधिक लंबी ड्राइव में पांच गुना तक कम मेंटेनेंस व्यय देती है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »