20 Apr 2024, 08:57:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

महिंद्रा जल्द ही लॉन्‍च करेगी पांच नई SUV, जानें इनकी खासियतें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 2 2019 5:24PM | Updated Date: Jun 2 2019 5:24PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। महिंद्र लवर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही 5 नई एसयूवी लाने वाली है जो आपको बहुत पंसद आएंगी। इनमें वर्तमान में बिकने वाली एसयूवी के नए मॉडल्स और इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल हैं। इनकी लॉन्चिंग इस साल की दूसरी छमाही से लेकर अगले साल की शुरुआत तक होनी है। 
 
महिंद्रा की हाल में लॉन्च हुई यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी अभी मैन्युअल ट्रांसमिशन में ही उपलब्ध है। कंपनी इस साल की दूसरी छमाही में एक्सयूवी300 का ऑटोमैटिक वेरियंट लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि ऑटोमैटिक वेरियंट में उपलब्ध होने के बाद यह एसयूवी अपनी प्रतिद्वंद्वियों को और कड़ी टक्कर दे पाएगी।
 
महिंद्रा की बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक छोटी एसयूवी ई-केयूवी100 इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च होने वाली है। यह स्टैंडर्ड केयूवी100 पर आधारित होगी, जिसमें इलेक्ट्रिक इंजन और कई स्मार्ट फीचर्स होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार फुल चार्ज होने पर 350 किलोमीटर की रेंज देगी यानी इनती दूरी तय करेगी। इसकी टॉप स्पीड 186 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। यह 9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी।
 
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियों पर फोकस कर रही है। कंपनी अगले साल यानी 2020 में एक्सयूवी300 का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 380-वोल्ट बैटरी सिस्टम होगा, जो फुल चार्ज होने पर 250 किलोमीटर की रेंज देगा। 11 सेकंड में यह एसयूवी 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेगी। टॉप 160 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास रहने की संभावना है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक एसयूवी300 में एक और बैटरी ऑप्शन मिलेगा, जो इससे कम रेंज का होगा। डिजाइन में कुछ बदलाव और नए फीचर्स इसे एक्सयूवी300 के रेग्युलर वर्जन से अलग बनाएंगे।
 
नई महिंद्रा थार साल 2020 में आने वाली बहु्प्रतीक्षित गाड़ियों में से एक है। इस ऑफ-रोड एसयूवी के नए अवतार में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। कंपनी इसके एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर और इंजन तक में बड़े स्तर पर बदलाव कर रही है। नई थार की टेस्टिंग की रही है, जहां से इसकी कुछ तस्वीरें भी लीक हुई हैं। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि नई थार वर्तमान मॉडल से चौड़ी और ज्यादा दमदार लुक में आएगी। इसे नए चेसिस पर बनाया जाएगा। इसमें 2.0-लीटर का नया डीजल इंजन होगा, जो करीब 130 Bhp का पावर जनरेट करता है। नई थार में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और फ्रंट-फेसिंग सीट्स जैसे कई नए फीचर्स मिलेंगे।
 
महिंद्रा अपनी जबरदस्त पॉप्युलर एसयूवी स्कॉर्पियो का नया मॉडल भी लाने वाली है। नई स्कॉर्पियो अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगी। इसकी टेस्टिंग के दौरान की कई तस्वीरें लीक हुई हैं। नई स्कॉर्पियो अपडेटेड लैडर फ्रेम चेसिस पर आधारित होगी। यह वर्तमान मॉडल से बड़ी और ज्यादा मस्क्युलर होगी। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा समेत कई मॉडर्न फीचर्स देखने को मिलेंगे। नई स्कॉर्पियो में महिंद्रा का नया 2-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन होगा, जो करीब 160 Bhp का पावर जनरेट करता है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »