19 Mar 2024, 11:56:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Automobile

दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज बेंज की नई कूपे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 14 2019 4:33PM | Updated Date: Mar 14 2019 4:33PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। लग्जरी वाहन बनाने वाली जर्मनी की कंपनी मर्सिडीज बेंज ने गुरुवार को स्पोर्टी लुक वाली नई एएमजी सी 43 4मैटिक कूपे लांच की। देश भर में इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 75 लाख रुपए है। मर्सिडीज बेंज इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक मार्टिन श्वेक ने  यहां लॉन्‍च के मौके पर बताया कि यह भारत में कंपनी द्वारा पेश की गई एएमजी 43 श्रेणी की पहली टू डोर कूपे है।
 
उन्होंने कहा कि इस साल कंपनी के भारत में 25 साल पूरे हुए हैं और 'बेस्ट नेवर रेस्ट' के हमारे स्लोगन के अनुसार नये-नये उत्पाद और सेवाएं पेश करके इस साल को खास बनाया जाएगा। नवीनतम एएमजी की इस पेशकश के साथ अब मर्सिडीज बेंज इंडिया के पोर्टफोलियो में 15 से ज्यादा एएमजी और ड्रीम कारें हो गई हैं। वर्ष 2019 हमारे लिए एक रोमांचक साल होने जा रहा है।
 
श्वेक ने बताया कि नई मर्सिडीज एएमजी सी 43 4मैटिक कूपे स्पोर्टी लुक की है। यह 3.0-लीटर के बीएस 6 मानक वाले वी6 बाइटर्बो इंजन से लैस है, जो 287 किलोवाट (390 एचपी) पावर और 520 एनएम टॉर्क पैदा करता है। यह महज 4.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ती है। इसकी उच्चतम स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटे है।
 
इस कार में एएमजी-स्पेसिफिक अपहोल्स्ट्री के साथ फ्रंट स्पोर्ट्स सीटें,  10.25-इंची हाई रिजॉल्यूशन मीडिया डिस्प्ले स्क्रीन के साथ नई पीढ़ी के टेलीमैटिक्स  एनटीजी 5.5, सनरूफ, 64 रंगों वाली आंतरिक लाइटिंग, एडेप्टिव हाईबीम  असिस्ट प्लस के साथ मल्टीबीम एलईडी हेडलैंप्स, लाल रंग की सीट  बेल्ट्स, 18-इंच एएमजी 5-स्पोक लाइट-अलॉय व्हील्स आदि हैं। 
 
इसका इंटीरियर नई पीढ़ी के  एएमजी स्टीयरिंग व्हील्स और नैविगेशन युक्त ऑडियो 20 सिस्टम से लैस है। इस कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन इंटिग्रेशन की  सुविधा भी है।  इस कार में एक्टिव बोनट, प्री-सेफ सिस्टम, एडैप्टिव ब्रेक लाइट्स, लाल सीट बेल्ट, ड्राइवर नीबैग, एक्टिव पार्किंग असिस्ट आदि भी है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »