19 Mar 2024, 16:15:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Automobile

टाटा मोटर्स ने हेक्सां 2019 एडिशन को आकर्षक फीचर्स के साथ किया लॉन्च

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 3 2019 12:51AM | Updated Date: Mar 3 2019 12:51AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। टाटा मोटर्स ने अपनी लाइफ स्टा्इल एसयूवी की हेक्सा रेंज के दो सफलतम वर्ष पूरे करने के बाद हेक्सां 2019 एडिशन को लॉन्च किया। इस एसयूवी में कंपनी ने उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले फीचर्स और सुविधाओं का दायरा बढ़ाया है। हेक्सा 2019 का नया मॉडल स्टाइल के मामले में दूसरी गाड़ियों से काफी अलग है। टाटा हेक्सा एसयूवी 2019 में इनफोटेनमेंट और कनेक्टिविटी की सुविधा को यूजर्स के लिए और बढ़ाया गया है। इंपैक्ट डिजाइन की फिलॉस्फी पर आधारित, हेक्सा डिजाइन को अगले मुकाम पर ले गई है। इसमें उपभोक्ताओं को ड्यूल टोन रूफ ऑप्सन दिया गया है। साथ ही ऑटोमैटिक, 44 और दूसरी ट्रिम्स में अलॉय व्हील के कई विकल्प भी हैं जोकि बोल्डा लेकिन स्टाइलिश एसयूवी का कैरेक्टूर सामने लाते हैं। नए और आकर्षक फीचर्स से लैस हेक्सां के 2019 एडिशन 7 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम की नेक्सट जेनरेशन की टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसके वैरिएंट्स में एंड्रॉयड आॅटो कनेक्टिविटी भी दी गई है। हेक्सा की रेंज 12.99 लाख रुपए से शुरू होती है (दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत)।
कई वैरियेंट में है उपलब्ध
हेक्सा का बोल्ड अवतार इसे भारत में मौजूद सभी दूसरी एसयूवी से हटकर बनाता है। इसके अलावा इसमें उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए हरमन की ओर से 7 इंच की स्क्रीन लगाई गई है। इसमें एंड्रॉयड आॅटो और 10 स्पीकर के जेबीएल सिस्टम भी होंगे।  टाटा मोटर्स में पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट में मार्केटिंग एंड कस्मटर सपोर्ट, सेल्स विभाग के वाइस प्रेसिडेंट एस एन. बर्मन ने कहा हेक्सा 2019 एडिशन पांच रंगों में आएगा जिसमें टॉप-एंड वैरिएंट्स में ड्युअल टोन रूफ-इंफिनिटी ब्लैपक एवं टाइटैनियम ग्रे के दो विकल्पे इम्पै क्टय डिजाइन फिलॉसफी पर जोर देते हैं। अपने दो साल पूरे होने के अवसर परए कंपनी ने हेक्सा एक्सक्लूसिव कलेक्टर्स लिमिटेड एडिशन कॉफी टेबल बुक भी लॉन्च की है, जिसमें विभिन्न इलाकों और भौगोलिक क्षेत्रों में हेक्साक की रोमांचपूर्ण यात्राओं का संकलन किया गया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »